JDU के लोग ऑफर लेकर आते रहते हैं कि नीतीश जी को राज्यपाल बना दीजिये तो गठबंधन बीजेपी से जदयू का हो जायेगा
जदयू के अधिकांश विधायक सांसद चाहते हैं कि नीतीश BJP से गठबंधन कर लें और बिहार में NDA सरकार बन जाए
लेकिन हम लोग नीतीश जी को राज्यपाल या कुछ भी नहीं बनाएंगे. BJP का कोई भी कार्यकर्ता नीतीश को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं. नीतीश के पास एक वोट की भी क्षमता नहीं हैं
नीतीश जब NDA में थे तब वो RJD, कांग्रेस के नजदीकी होने का ढ़ोंग रचते थे व BJP को डराते थे कि गड़बड़ करोगे तो उन लोगों के साथ चला जाऊंगा
नीतीश अब RJD, कांग्रेस को डरा रहे हैं कि अगर हमें भाव, सम्मान नहीं दिया तो मैं BJP के साथ चला जाऊंगा
मैं RJD कांग्रेस से कहना चाहता हूं कि डरने की जरूरत नहीं है, नीतीश के लिए BJP का दरवाजा बंद है-
बाइट
सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद, BJP