Site icon Janhit Voice

जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

बालू कारोबार से जुड़े मामले को लेकर छापेमारी की सूचना
आरा स्थित घर और फार्म हाउस पर छापेमारी

जदयू MLC राधा चरण सेठ पर ED का शिकंजा, घर और फार्म हाउस पर मारा छापा; भारी संख्या में CRPF तैनात

जदयू के विधान पार्षद राधा चरण साह उर्फ सेठ के घर और फार्म हाउस पर प्रवर्तन निदेशालय सोमवार की सुबह से छापामारी कर रही है। छापामारी के दौरान सारे दस्तावेज खंगाले जाने की सूचना है। मौके पर केन्द्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, पटना, भोजपुर, धनबाद और हजारीबाग सहित कई ठिकानों पर ईडी की अभी रेड चल रही है। ईडी की टीम सोमवार सुबह अचानक राधा चरण साह के पटना के वीरचंद पटेल स्थित सरकारी आवास पर पहुंची। अधिकारियों ने वहां पहुंचते ही सभी के मोबाइल फोन को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही सबको घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई। ईडी की टीम ने पूरे घर की तलाशी ली। इस दौरान घर में रखे कई दस्तावेजों को भी बरामद किया गया है।

Author: janhitvoice

Exit mobile version