Site icon Janhit Voice

जंदाहा में गांधी चौक के के पास गोल्ड लोन कंपनी के ऑफिस में हुई लूटपाट

वैशाली जनदाहा: अभी कुछ देर पहले जन्दाहा में गांधी चौक के पास एक गोल्ड लोन कंपनी के ऑफिस में लूटपाट की खबर आई है.महुआ अनुमंडल के जन्दाहा गाँधी चौक स्थित आशीर्वाद गोल्ड फाइनेंस बैंक को लूटने आये वाइक सवार अपराधी ने चलायी गोली।

गोल्ड लोन कंपनी की शाखा में घुसने के प्रयास के दौरान अपराधियों ने एक ग्राहक को मारी गोली, घायल का अस्पताल में चल रहा इलाज, जंदाहा थाना क्षेत्र की घटना.

गोल्ड लोन कंपनी के कर्मचारियों के तत्परता के कारण ही लुटेरे अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए वहां पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि मूल लोन कंपनी के कर्मचारी की वजह से ही जो लुटेरे हैं वह अपने साजिश में कामयाब नहीं हो पाए

गोली एक ग्राहक को लगी। अपराधी हुआ फरार।घटना की सूचना पर डीएसपी पहुँची घटना स्थल।

Author: janhitvoice

Exit mobile version