छपरा में एसपी ने ट्रकों से अवैध वसूली करते चार पुलिस कर्मियों को रंगे हाथों पकड़ा
सारण जिले से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां ट्रकों से अवैध वसूली करने वाले चार पुलिस कर्मियों को सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने ट्रकों से अवैध वसूली करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। जानकारी के अनुसार छपरा शहर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में ट्रकों से अवैध वसूली करते एक महिला एएसआई, दो पुलिस के जवान एवं एक सैप के जवान सहित चार पुलिस कर्मियों को अवैध वसूली करते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। समाचार लिखे जाने तक अवैध वसूली करने वाले चारों पुलिस कर्मियों को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही थी।

Author: janhitvoice

