छपरा- बंधन बैंक कर्मी को अपराधियों ने मारी गोली.बाइक सवार अपराधी ने बाइक सवार युवक को मारी गोली.
तरैया के उसरी चांदपुरा निवासी है कुणाल सिंह
अमनौर के अपहर हाई स्कूल के पस SH-104 की घटना.
मेहरौली दफ्दरपुर गांव के पास हुई थी घटना
स्थानीय थाना क्षेत्र के मेहरौली दफ्दरपुर गांव के पास छपरा पटना मुख्य पथ पर बंधन बैंक कर्मी की हत्या कर लूट मामले में स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इस संबंध में बंधन बैंक डोरीगंज शाखा के प्रबंधक भेल्दी थाना क्षेत्र के बसौता गांव निवासी चन्दन कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमे कहा गया है कि बंधन बैंक कर्मी तरैया थाना क्षेत्र के खराटी गांव निवासी ग्यासुदीन सुबह साढ़े आठ बजे से ही क्षेत्र में कलेक्शन के लिए निकल गए थे। दोपहर दो बजे सुचना मिली की ग्यासुदीन को मेहरौली दफ्दरपुर पेट्रोल पंप के पास गोली मारकर पैसे लुट लिए गए है। सूचना के बाद जब मैं अपने सहयोगियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा की वह घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। जिसके बाद इलाज के लिए छपरा ले जाने लगे तब रास्ते मे ही ग्यासुदीन ने बताया कि अज्ञात लोगों ने जो बाइक पर सवार थे और हेमलेट पहने हुए थे। मुझे गोली मारकर मेरे पास से कलेक्शन के एक लाख बीस हजार तीन सौ पैतीस रुपए छिन कर फरार हो गए। ग्यासुदीन को छपरा सदर हॉस्पिटल ले जाने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया । जिसके बाद पटना ले जाने के क्रम मे रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी ।