पटना: लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए कहा है कि बिहार की ऐसी स्थितियां बन गई है कि यहां कभी भी विधानसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है उन्होंने कहा कि यदि 2024 में लोकसभा का और विधानसभा का एक साथ चुनाव हो जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि उनका जन सरोकार अब से कोई लगाव नहीं रहा तभी वह शराबबंदी कानून के बावजूद जहरीली शराब से मरने वालों के लिए बयान दिया था कि जो पियेगा सो मरेगा चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है चाहे बिहार में कभी भी चुनाव हो तो उनकी पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है