गोरखपुर कैंट स्टेशन पर यार्ड व तृतीय लाइन के निर्माण लेकर मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली ट्रेनों के मार्ग में फेरबदल किया गया है। छपरा-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते ट्रेनें चलेंगी। 7 से लेकर 30 अगस्त तक ट्रेनों के परिचालन में किया फेरबदल किया गया है।
अप एवं डाउन मुजफ्फरपुर-बनारस बापूधाम एक्सप्रेस 30 तक रद्द
7 से 30 अगस्त को 12538 बनारस-मुजफ्फरपुर
7 से 30 अगस्त को 12537 मुजफ्फरपुर- बनारस
9,16 व 23 अगस्त को 15529 सहरसा-आनन्द विहार जनसाधारण
10,17 व 24 अगस्त को 15530 आनन्द विहार-सहरसा जनसाधारण
11, 18 व 25 अगस्त को 12492 जम्मूतवी-बरौनी अमरनाथ
13, 20 व 27 अगस्त को 12491 बरौनी -जम्मूतवी मौर्यध्वज