गोपालगंज- सीलबंद कंटेनर गाड़ी से विदेशी शराब जब्त दो शराब तस्कर गिरफ्तार.50 लाख रुपये आंकी गयी है शराब की कीमत
स्कैनर मशीन से जांच मिली शराब होने की जानकारी.मिलिट्री सामान ढोने के लिए बनाया गया था कागजातकुचायकोट के बल्थरी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की करवाई
कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर शुक्रवार की देर रात उत्पाद विभाग की टीम ने एक ट्रक से करीब 800 कार्टन शराब जब्त की। समाचार लिखे जाने तक शराब की गिनती कुचायकोट थाने में की जा रही थी। जब्त की गई शराब प्याज के बोरों के बीच छुपा कर लाई जा रही थी।
जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग की एक टीम उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार की देर रात कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी।