गोपालगंज। जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में उत्पाद विभाग के टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया जिसमे एक महिला और एक पुरुष शामिल है। तस्करो की पहचान हरियाणा के रोहतक के कैसाला गांव निवासी कार चालक सुमित कुमार और रोहतक निवासी स्व अशोक कुमार के पत्नी पिंकी देवी के रूप में की गई।
दरअसल बिहार में शराब बंदी के बाद भी शराब तस्कर दूसरे प्रदेशों से शराब को लाकर बिहार में बेचने के लिए आमद है। हालांकि बिहार सरकार के शराब बंदी कानून को धरातल पर लाने के लिए उत्पाद विभाग और पुलिस दिन-रात एक कर दी है। ताजा मामले की बात करें तो जिले के उत्पाद विभाग के टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर रोड से एक कर से भारी मात्रा में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के साथ एक महिला समेत दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनो शराब तस्करों के द्वारा प्राथमिक पूछताछ में यह बताया गया है कि वह हरियाणा से 27हजार लीटर शराब को लेकर बिहार के दरभंगा जा रहे थे। इस सन्दर्भ में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि हरियाणा से उत्तर प्रदेश के तरफ से कुछ शराब तस्कर शराब की तस्करी करने के फिराक में है। सूचना के आधार पर एक टीम को गठित किया गया जिस टीम के द्वारा यह सफलता हाथ लगी है। चुकी एनएच 27 चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार जांच पड़ताल किया जाता है, इसलिए वह लोग चेक पोस्ट को बचाकर आसपास के गांव के रास्ते हो कर शराब की तस्करी तस्करों के द्वारा किया जा रहा है। गिरफ्तार तस्कर भी यही हथकंडा अपना कर चेक पोस्ट को बचाकर जलालपुर के रास्ते शराब की तस्करी करने की फिराक में थे।