Site icon Janhit Voice

बगहा : गैस सिलेंडर लदी ट्रक से शराब बरामद

बगहा में वाहन जांच के दौरान पुलिस ने इंडियन गैस के ट्रक से विदेशी शराब को बरामद की गई है। अवैध शराब के धंधे में प्रयुक्त ट्रक को भी पुलिस ने जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक चालक की पहचान सीतामढ़ी जिला के बाजपट्टी निवासी दिनेश साह पिता राजेंद्र साह(40) के रूप में किया गया है।ट्रक रजिस्ट्रेशन संख्या BRO6PF 3022 अंकित है।बता दे की ठीक 10 दिन पहले यानी 29 अगस्त को इंडियन गैस लदे गाड़ी को पकड़ा गया था। जिसमें 252 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया था। इस घटना में ट्रक को जब्त करते हुए चालक को जेल भेजा गया था। इसी पैटर्न पर यह दूसरी बार शराब की तस्करी में इंडियन गैस लदा शराब बरामद की गई है। 74 लीटर विदेशी शराब बरामद धनहा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि बगहा एसपी के दिशा निर्देश में शराब और शराब तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। इसी क्रम में स्थानीय थाना के द्वारा जांच की जा रही थी जांच के क्रम में पुलिस के द्वारा ट्रक का जांच किया गया। जहां इंडियन गैस के अंदर ट्रक से 74 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। गिरफ्तार ट्रक चालक पर एफआईआर दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Author: janhitvoice

Exit mobile version