
1
Hajipur: बीते 10 सितंबर को गैगवार में मारे गए कुख्यात राजहनी हत्याकांड का वैशाली पुलिस ने खुलासा कर लिया है इस मामले में पुलिस ने गैगवर में शामिल तीन अपराधियों को धर दबोचा है वही उनके पास से 240 जिंदा कारतूस और दो देसी कट्टा भी बरामद किया गया है वैशाली पुलिस रवि रंजन के मुताबिक मारा गया कुख्यात राज हनी 2019 में हुए देश के सबसे बड़े सोना लूट कांड मैं शामिल था जो नगर थाना के यादव चौक स्थित मुथूट फाइनेंस के दफ्तर में हुआ था वहीं पकड़े गए अपराधी भी मुथूट फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में हुई लूट कांड में शामिल थे पुलिस के मुताबिक इस सोना लूट मामले में पैसे के बंटवारे को लेकर अपराधियों के बीच चौहट्टा चौक के पास गैगवार हुआ जहां गोलियों की बौछार कर अपराधियों ने राजहानी को मौत के घाट उतार दिया था इस पूरी वारदात का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी जिसके बाद पुलिस ने इस आधार पर अपराधियों की पहचान की और उसके बाद छापेमारी करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है और मामले का खुलासा हो सका है वैशाली पुलिस ने दावा किया है कि इस मामले में और भी अपराधी शामिल थे जिन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा इसको लेकर छापेमारी अभियान चलाई जा रही है



Author: janhitvoice

