Site icon Janhit Voice

भोजपुरी गायक सह अभिनेता गुंजन सिंह के सांस्कृतिक कार्यक्रम दौरान जमकर हंगामा हुआ.

NALANDA: नालंदा जिले के इस्लामपुर में भोजपुरी गायक सह अभिनेता गुंजन सिंह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. हालांकि इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. बढ़ते हुए हंगामे को देखते हुए पुलिस को भीड़ पर लाठियां भजनी पड़ी. इस दौरान आधे दर्जन से अधिक लोग घयाल हो गए हैं. 

इस्लामपुर गया रोड में श्री कृष्ण चेतना समिति के संयोजक स्थानीय भाजपा नेता महेंद्र यादव व अन्य द्वारा श्री कृष्णजन्माष्टमी के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया था. इस आयोजन में भोजपुरी गायक सह अभिनेता गुंजन सिंह और निशा उपाध्य को भी आमंत्रित किया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान ही फैंस ने बवाल करना शुरू कर दिया था, जिस वजह से पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा था. 

बता दें कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपी सिंह द्वारा किया गया. कार्यक्रम शुरू होने के बाद जैसे ही गुंजन सिंह स्टेज पर गाने के लिए उतरे थे. फैंस अपने पसंदीदा गाना गाने की मांग करने लगे और हंगामा करने लगे हैं. इसके बाद ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी ने लोगों को शांत करने का प्रयास किया. मगर लोग शोर शराबा करने लगे इस पर पुलिस लोगों को शांत करने के लिए लाठी चलानी पड़ी. हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का बल का प्रयोग किया गया है. कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया.

Author: janhitvoice

Exit mobile version