वैशाली: वैशाली जिले के हाजीपुर कोनहारा गंडक घाट पर गंडक नदी में स्नान करने के दौरान एक व्यक्ति डूब गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। बताया जाता है कि महुआ थाना क्षेत्र के परसैनिया बाजार वार्ड संख्या 02 निवासी उड़न दास अपने गांव के एक बृद्ध महिला के दाह संस्कार में आया हुआ था। दाह संस्कार के बाद कुछ दूरी पर सभी मंजिल में शामिल ग्रामीणों के साथ पवित्र स्नान करने गया। गंडक नदी में जैसे ही स्नान करने लगा वैसे ही गहरे पानी मे चला गया और डूब गया। घटना की SDRF टीम को दी गई उसके बाद SDRF कि टीम दो वोट से गोताखोर पहुंचा और सर्च ऑपरेशन चलाया रहा है।
बाईट – अशोक सिंह,ग्रामीण बाईट — SI, SDRF