नवादा: मामला नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के रसनपुर गांव का है.स्थानीय थाना की पुलिस ने खोजी कुत्ता की मदद से इलाके में सर्च अभियान चलाया.सर्च अभियन के दौरान खोजी कुत्ता सूंघते-सूंघते रसनपुर गांव से सटे आहार के पानी में प्रवेश कर गया और पानी के बीच में गड़ी अर्धनिर्मित शराब की खेप तक जा पहुंचा.कुत्ते के साथ पुलिस की टीम भी वहां पहुंची और पानी के बीच में गाड़ कर कई टीन रखें हजारों लीटर अर्धनिर्मित शराब को बाहर निकाला. वहीं पुलिस की भनक लगते ही शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया है.पुलिस ने बीच आहार में पानी में गाड़ कर रखी अर्धनिर्मित शराब को जप्त कर मौके पर ही नष्ट कर दिया.
शराब की बड़ी खेप को बरामद करने में खोजी कुत्ता ने अहम भूमिका निभाई.खोजी कुत्ता की क्षमता इतनी हैं कि जमीन के अंदर छिपाया गया शराब भी बरामद कर सकता है.वहीं खोजी कुत्ते के साथ की गई इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।खोजी कुत्ते को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई.