पटना में 51 जगहों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगायें गये।
बिहार पुलिस लगातार अपराध नियंत्रण एवं बिहार की ट्रैफिक व्यवस्था को मज़बूत बनाने का प्रयास कर रही है ऐसे में नागरिकों की सहूलियत और सहायता के लिए पटना में 51 जगहों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगायें गये हैं। इन हेल्प बटन को दबाते ही दो बीप के बाद आपकी बात सीधे ICCC कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी से होगी। साथ ही आपके लोकेशन की जानकारी मिलते ही, नज़दीकी थाना को सूचित कर आप तक तुरंत सहायता पहुँचाई जाएगी। फ़िलहाल अलग-अलग जगहों पर कार्यरत इन हेल्प बॉक्स के माध्यम से लोग सहायता प्राप्त कर रहें हैं।