पटना – Bihar cabinet की बैठक में 9 एजेंडों पर मुहर लगी है. बिहार से बाहर काम करने वाले मजदूरों की दुर्घटना के कारण यदि मृत्यु होती है तो उनके स्वजन को दो लाख का अनुदान मिलेगा.
Cabinet में बिहार museum को लेकर सबसे महत्वपूर्ण फैसला लिया गया. बिहार संग्रहालय और पटना म्यूजियम के बीच सब-वे बनेगा. इसमें अंडरग्राउंड रास्ता होगा. इसके लिए कुल 542 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. यह सब-वे 2026 में बनकर तैयार हो जाएगा. पहली किस्त में 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
इसके अलावा पटना के करमलीचक जोन में विश्व बैंक की मदद से एसटीपी लगाने का काम किया जाएगा. इसके लिए 98.59 करोड़ स्वीकृति की मिली है. एएफपी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हाजीपुर को 10000 एमपीटीए क्षमता के नमकीन उत्पादन के साथ 13000 एमपीटीए क्षमता के कुरकुरे पोटैटो चिप्स उत्पादन इकाई की स्थापना के लिए 38.61 करोड़ के पूंजी निवेश को मंजूरी मिली है. इसमें 265 लोगों को रोजगार मिलेगा.
राज्य के युवक, युवतियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए वैशाली जिले में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राघोपुर व सारण में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (गड़खा) की स्थापना की जाएगी. इस संस्थान के सफल संचालन के लिए 86 पद भी सृजित किए गए हैं. जीविका को अब शहरी क्षेत्र में भी काम करने की जिम्मेदारी मिली है. नगर विकास विभाग से होगा एमओयू. अब तक यह सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में ही काम हो रहा था

Author: janhitvoice

