केके पाठक की कार्रवाई से खौफ में हैं शिक्षक : लाइट और पंखा ठीक करने रविवार को ही पेचकस -पिलास लेकर स्कूल पहुंच गए गुरूजी
बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. आमतौर पर लेटलतीफी करने वाले शिक्षक रविवार को भी स्कूल में समय देने लगे हैं, ताकि स्कूल की व्यवस्था को दुरूस्त कर लिया जाय और निरीक्षण के लिए केके पाठक या कोई अन्य अधिकारी आएं तो उन्हें किसी तरह की कमियां नजर नहीं आए
नवादा शहर के वार्ड नंबर 1 के केंदुआ में स्थित मध्य विद्यालय में इसका एक उदाहरण देखा गया. यहां के सहायक शिक्षक गौतम कुमार रविवार को अपने साथी के साथ हथौड़ी, पेचकस, प्लास, बिजली वायर, सीढ़ी आदि लेकर विद्यालय पहुंच गए और विद्यालय के क्लासरूम का ताला खोलकर लाइट और पंखा के साथ ही वायरिंग की मरम्मती में लग गए. वहीं रसोइयां भी पूरे विद्यालय की साफ-सफाई में लगा रहा.
सहायक शिक्षक गौतम कुमार कार्य करने के दौरान गर्मी से तर-बतर दिखे. लेकिन इसके बाद भी उन्हौने अपना काम कर दिया. मीडिया से बात करते हुए सहायक शिक्षक ने कहा कि उनके स्कूल की व्यवस्था अब पूरी तरह से फिट है. अगर अपर मुख्य सचिव केके पाठक खुद उनके स्कूल में.