Janhit Voice

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री एस पी सिंह बघेला का लोकसभा में जवाब

दिल्ली : आयुष्मान भारत योजना के तहत झारखंड के 721 निजी और सरकारी अस्पताल सूचीबद्ध किए गए हैं, जहां इस क्षेत्र के नागरिकों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। इस योजना का उद्देश्य देश की सबसे निचली 40% आबादी वाले 12 करोड़ परिवारों के 55 करोड़ व्यक्तियों को उपचार उपलब्ध कराना है। इसके लिए प्रति परिवार ₹5 लाख का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है। अब तक 15.5 करोड़ परिवारों के लिए लाभार्थी आधार का विस्तार किया गया है। उक्त आशय की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री एस०पी० सिंह बघेल ने लोकसभा में दी.

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल

। लोकसभा में अतारांकित प्रश्नकाल के दौरान सांसद श्री संजय सेठ ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के झारखंड में क्रियान्वयन सहित निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध करने से संबंधित सवाल पूछा था। संसद में विशिष्ट अस्पतालों में होने वाले रोगों के उपचार की जानकारी भी केंद्रीय मंत्री से मांगी थी।

Author: janhitvoice

Exit mobile version