April 4, 2025 6:53 pm

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के लखीसराय में नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर बिहार दौरे पर आए हैं। शाह लखीसराय में बीजेपी की हुंकार रैली के मंच पर से नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि- मैं पटना उतरा तो बोला गया कि आंधी आंधी और बारिश है मुंगेर नहीं जा पाएंगे लेकिन बाबा भोलेनाथ की आशीर्वाद है कि आज हम आपके सामने उपस्थित हैं। बिहार ने हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ एक आवाज बुलंद की है और इस बार भी जरूरत है भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने की। 2014 और 2019 में एक दो सीट जो कम हो गया है उसको इस बार को पुरा कर दें।अमित शाह ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि- कुछ दिन पहले नीतीश कुमार पूछ रहे थे कि मोदी सरकार ने 9 साल तक क्या किया तो मैं उनको जवाब देना चाहता हूं कि, अरे नीतीश बाबू कुछ तो शर्म रखो कुछ तो लिहाज रखो जिसके बदौलत आप शासन में आए आज उसी से सवाल पूछ रहे हो 9 साल में मोदी जी ने बहुत कुछ काम किया है। पीएम मोदी ने देश के 70 करोड़ गरीबों के लिए बहुत काम किए। आजादी से लेकर अब तक किसानों के बैंक खाते में 6 हजार रुपये डालने का काम नहीं किया। लेकिन मोदी किसान सम्मान निधि लेकर आए। बिहार के किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये डाले गए हैं। इसके आगे शाह ने कहा कि, नीतीश बाबू हमारा हिसाब पूछ रहे है। उनको बता दें कि हमने आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य का 5 लाख रुपये तक का खर्चा गरीब परिवार को देने का काम किया है। इससे बिहार में 75 लाख लोग से जुड़े हैं। लोगों के घर में शौचालय बनाने का काम किया। गरीबों को अनाज मिल रहा है। 37 लाख लोगों को घर बनाकर देने का काम भी नरेंद्र मोदी ने किया है। नीतीश बाबू कम से कम बोहनी भी करवा दे।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल