Janhit Voice

कुणाल मर्डर केस का आरोपी झारखंड में धराया

बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

16.07.23. बाढ़। एनटीपीसी थाने के परसामा गांव में 9 जुलाई को हुई कुणाल की हत्या के मुख्य नामजद आरोपी अभिषेक पांडे को पुलिस ने झारखंड के कोडरमा जिले के तिलैया थाना अंतर्गत गजंडी गांव से गिरफ्तार किया है। बाढ़ के सहायक पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने बताया कि इस हत्याकांड को लेकर स्पेशल टीम गठित की गई थी जिसमें एनटीपीसी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार , बाढ़ थाने के एसआई जय शंकर कुमार, तकनीकी सेल के पुलिसकर्मी देवदत्त, गौतम, वंदना कुमारी शामिल थे ।उन्होंने बताया कि अभिषेक पांडे ने रुपए के लेन-देन को लेकर कत्ल किया था। इसमें शामिल तीन अन्य बदमाशों की पहचान कर ली गई है। उन्हें भी पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगाया गया है।

Author: janhitvoice

Exit mobile version