April 5, 2025 7:08 pm

गृह मंत्री अमित शाह का आगामी 16 सितंबर को बिहार दौड़ा

16 सितंबर को अमित शाह के दो जिलों में होने वाले कार्यक्रम से मिथिला व सीमांचल क्षेत्र की राजनीतिक गर्मी बढ़ने जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर से बिहार का दौरा करने वाले है. 16 सितंबर को मधुबनी के झंझारपुर और अररिया के जोगबनी में गृह मंत्री का कार्यक्रम है. इसे लेकर भाजपा ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. झंझारपुर और अररिया में भाजपा के दिग्गज नेता लगातार कैंप कर रहे हैं.

गृह मंत्री अमित शाह आगामी 16 सितंबर को अररिया जिला अंतर्गत फारबिसगंज अनुमंडल के इंडो-नेपाल बॉर्डर सटे जोगबनी पहुंचेंगे. गृह मंत्री का सीमांचल में विगत 01 साल के दौरान दूसरी बार यह दौरा है. वहीं अररिया जिला में उनका यह पहला दौरा है.

इसकी जानकारी देते हुए अररिया लोकसभा के भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह जोगबनी में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आइसीपी) के समीप बॉर्डर गार्डेड फोर्सेज (बीजीएफ) के लिए बनाये गये आवासीय भवन का उद्घाटन करेंगे. साथ ही पार्टी के एक हजार सक्रिय कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर रणनीति पर भी बात करेंगे.

अररिया के कार्यक्रम के बाद अमित शाह झंझारपुर पहुंचेंगे. 16 सितंबर को उनके लोकसभा प्रवास के अंतर्गत मेरा माटी, मेरा देश कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के नेताओं का झंझारपुर आना जारी है. बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी दूसरी बार झंझारपुर पहुंचे. उन्होंने ललित कर्पूरी स्टेडियम पहुंचकर जर्मन हैंगर निर्माण का जायजा लिया इस दौरान कई आवश्यक निर्देश दिया. इससे पहले वे प्रचार वाहनों को भाजपा का झंडा दिखाकर रवाना किया. कार्यकर्ताओं के साथ ललित कर पूरी स्टेडियम में बने पंडाल में बैठक की.

बैठक में झंझारपुर जिलाध्यक्ष ऋषिकेश राघव व मधुबनी जिलाध्यक्ष शंकर झा के साथ कोर कमेटी के सदस्य, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, विधान परिषद, पूर्व विधान परिषद सहित अन्य लोग शामिल थे.।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल