दिल्ली भारत वर्ष का दिल अथवा हृदयस्थली हैं जिसे संविधानिक रूप मे राष्ट्रीय राजधानी का गौरव प्राप्त है। देश की आजादी पश्चात दिल्ली राजनैतिक, व्यापारिक, शैक्षणिक के साथ साथ चिकित्सा के क्षेत्र में अव्वल बना हुआ है। देश के विभिन्न क्षेत्रों से सिविल सर्विसेज, अभियंत्रण – चिकित्सा, सी ए, सामान्य शिक्षा के छात्रों का पसंदीदा महानगर है। इस महानगर की पहचान जहां शैक्षणिक, राजनैतिक, व्यापारिक रूप मे अति महत्वपूर्ण है वहीं आधुनिक तकनीक युक्त चिकित्सीय सेवा (अस्पताल) एशिया महादेश में सर्वोपरि है। दिल्ली पर्यटन के दृष्टिकोण से भी अति महत्वपूर्ण है, इसके आसपास हरिद्वार, मथुरा – वृंदावन, आगरा, राजस्थान के दर्शनीय स्थल है। जिससे समाज के अनगिनत छात्रों, पर्यटकों, व्यापारियों, मरीजों की भारी संख्या मे दिल्ली आना जाना लगा रहता है साथ ही समाज के अन्य शुभ मांगलिक, बैठक, सेमिनार के लिए आवश्यक है।
अपनी भवन या धर्मशाला नही होने के कारण कानू/हलवाई जाति को भारी तकलीफों से जूझना पड़ता है। *आज का वाक्या – सुबह का समय श्री राम नरेश जी बिहार प्रदेश के पूर्व महामंत्री जी से दूरभाष से बात हुई , आप दिल्ली के पहाड़गंज के होटल मे बेटे के नामांकन के लिए रुके हैं और कुशलक्षेम के बाद अतिरिक्त अवासीय सुबिधा की जानकारी लिया। आज ही दोपहर मे जमशेदपुर से समाज के प्रसिद्ध समाजसेवी स्व श्री सीता राम बाबू के सुपुत्र कुमार गौरव जी से ज्ञात हुआ उनकी पत्नी आई सी यू मे कई दिनों से है और बेहतर हालात मे है आप रोहिणी सेक्टर -5 मे किराया के फ्लैट लेकर है। लगभग हर रोज कोई ना कोई अपने समाज के व्यक्ति का फोन आता है जिसमें वह दिल्ली किसी कार्य वर्ष आते हैं लेकिन उन्हें किराए के भवन में रहना पड़ता है , आर्थिक तौर पर संपन्न वर्ग के लिए तो यह सही है लेकिन जो लोग आर्थिक तौर पर संपन्न नहीं है उनके लिए दिल्ली में किराया पर रहना काफी महंगा है
इन सभी कठिनाइयों के मद्दे नजर धर्मशाला या बहु उद्धेशीय भवन निर्माण हेतु *”बाबा गणिनाथ गोविंद जी चेरिटेबल ट्रस्ट”* का निर्माण 2007 मे किया गया, जिसका पंजीयन संख्या – 602, नई दिल्ली है तथा आयकर विभाग से स्थाई खाता संख्या (पैन) – AAB TB 2131j है। देश का प्रतिष्ठित पीएनबी बैंक में खाता संख्या हैं – 1519030100033758 , RTGS/ NEFT IFC Code – PUNB 0486600 , आजीवन सदस्यता शुल्क 11,000/ रुपया है। वर्तमान मे ट्रस्ट का आयकर रीटर्न अब तक अप टूडेट है।
बाबा गणिनाथ गोविंद जी चेरिटेबल ट्रस्ट, नई दिल्ली कि बैठके ऑफ – ऑन लाइन सुचारु है। यदि पलवैया मंदिर निर्माण या अयोध्या में निर्मित धर्मशाला देश के स्वजातियों के लिए आवश्यक है तो दिल्ली प्रदेश में बहुउद्देशीय *”कानू- हलवाई भवन – धर्मशाला”* का निर्माण उससे ज्यादा जरूरी है। सहयोग के लिए हाथ बढ़ाये।
❤️????????????????????????????????
Payable to,
Baba Ganinath Govind jee charitable trust
A/C No – 1519030100033758
RTGS/NEFT IFC code No-
PUNB 0486600
आजीवन सदस्यता शुल्क ११,०००/-

Author: janhitvoice

