शुक्रवार को पटना में हुए विपक्षी पार्टियों की बैठक के बाद आज डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना हो गए । दिल्ली से तेजस्वी का विदेश दौरा है । पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने कहा कि कल ऐतिहासिक बैठक हुई है। बिहार की धरती ज्ञान की धरती है, यह धरती लोकतंत्र की जननी है और यहां से शुरू हुए बड़े-बड़े आंदोलन के जरिए बहुत बड़े परिवर्तन हुआ हो। यहां से ही इमरजेंसी के खिलाफ जेपी ने जो मूवमेंट किया था उससे बड़ा असर हुआ था। उन्होंने कहा कि, पटना में इतनी बड़ी बैठक हुई। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक विपक्ष के सभी बड़े नेता एकमत हो करके भाजपा के खिलाफ आने की बात कही है। यहां कोई भी अपने हित की बात नहीं कर रहा है बल्कि जनता की मांग पर हमलोग एकजुट हुए हैं। अब देश की जनता मोदी जी पर बात नहीं करना चाहती है। लेकिन इस बार का लोकसभा का चुनाव नेता नहीं जनता का चुनाव है। यह कोई विशेष व्यक्ति का चुनाव नहीं है। इस बार देशवासी के मुद्दे पर चुनाव होगा।
विपक्षी बैठक के बाद ही अरविंद केजरीवाल नाराज नजर आ रहे हैं, इनको कैसे मनाया जाएगा। इसके जवाब में तेजस्वी ने कहा कि- कहीं कोई नाराजगी नहीं है। सारी बातें हो चुकी है। किसी को कुछ कहना नहीं है। बहुत ही अच्छी मीटिंग हुई है। इसकी अगली बैठक शिमला में होगी। उसके बाद कैसे क्या रणनीति बनेगी उस पर प्रोग्राम बनेगा। शिमला की बैठक में डिटेल बातें होंगी और उसके बाद सारी बातें सामने आएंगी।

Author: janhitvoice

