कटिहार. बड़ी खबर बिहार के कटिहार से है जहां पुलिस फायरिंग में एक शख्स की मौत और दो लोगों के जख्मी होने की खबर है. दरअसल जिला में अनियमित बिजली व्यवस्था को लेकर तय कार्यक्रम के तहत बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण और प्रतिनिधि बारसोई प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान प्रदर्शन कर रहे लोग अचानक आक्रोशित हो गए.
घटना जिले के बारसोई थाना क्षेत्र की है. मिली जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों प्रदर्शन कर रहे थे. इस बीच भीड़ उग्र हो गई जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने पहले लाठी चार्ज और फिर हवाई फायरिंग की.
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद भीड़ और ज्यादा उग्र हो गई और पुलिस को खदेड़ने लगी. पुलिस ने बचाव में फायरिंग की जिसमें तीन को गोली लगने और उसमें से दो की मौत की खबर है.मौके पर पुलिस विभाग के सीनियर अधिकारी मौजूद हैं और मामले को शांत कराने की कोशिश कर रहें हैं.