Site icon Janhit Voice

कटिहार गोलीकांड मामले में जेडीयू के विधान पार्षद ख़ालिद अनवर का आरोप
बीजेपी के बड़े नेता ने किया था प्लानिंग

पटना- कटिहार गोलीकांड मामले में जेडीयू का आरोप.विधान पार्षद ख़ालिद अनवर का आरोप
बीजेपी के बड़े नेता ने किया था प्लानिंग
बीजेपी-लोजपा नेताओं ने भीड़ को उकसाया
लोगों को आक्रोशित किया, पत्थरबाज़ी करवाया
कटिहार मामले की जाँच हो रही है .सरकार किसी को बख्शने वाली नहीं है.

इस बीच बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार की पुलिस बिजली मांगने पर गोली चलाती है। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि कटिहार में बिजली की मांग कर रहे लोगों पर पुलिस फायरिंग किए जाने की घटना को नीतीश सरकार की विफलता है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार दावा करती है कि बिहार में लोगों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है। दूसरी ओर कटिहार में बिजली की मांग के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोलियां चलाई जा रही है, जो अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने इस गोलीकांड की न्यायिक जांच कराने की मांग की।

Author: janhitvoice

Exit mobile version