April 4, 2025 7:32 pm

ओडिशा के बालासोर जिले के बहानागा बाजार स्टेशन पर 12841 अप चेन्नई शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस तथा 12864 बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक के बाद एक पटरी से उतर गई और इस दुर्घटना में कम से कम 179 लोगों के घायल होने की खबर है

नयी दिल्ली : ओडिशा के बालासोर जिले के बहनगा बाज़ार स्टेशन पर 12841 अप चेन्नई शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस तथा 12864 बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक के बाद एक पटरी से उतर गयीं और इस दुर्घटना में कम से कम 179 लोगों के घायल होने की खबर है।रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने बताया है कि 12841 अप शालीमार एक्सप्रेस शाम करीब सात बज पटरी से उतर गयी जिसके चंद मिनट बाद ही 12864 अप गाड़ी आयी और पटरी से उतरे डिब्बों से टकरा वह भी पटरी से उतर गयी।

इससे अप एवं डाउन दोनों मार्गों पर यातायात अवरूद्ध हो गया। रेलवे अधिकारियों ने इसके अलावा हेल्पलाइनों के नंबर साझा किये।लेकिन भुवनेश्वर में ओडिशा सरकार की ओर से बताया गया है कि दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव के लिए एनडीआरएफ की 22 सदस्यों की एक टीम और कटक जंक्शन से 32 सदस्यों की एक अन्य टीम दुर्घटनास्थल पर भेजी गयी है। एनडीआरएफ की तीन टीमें, ओडिशा डीआरएएफ की चार यूनिट और 60 एम्बुलेंस भेजी गयीं।

यह भी बताया गया है कि बालासोर मेडिकल कॉलेज में 47 घायलों को भर्ती कराया गया है। 132 घायलों को सोरो, गोपालपुर एवं खांतापाड़ा के स्वास्थ्य केन्द्रों में शिफ्ट किया गया है। अपुष्ट रिपोर्टों के अनुसार दुर्घटना में बड़ी संख्या में लोगों के जान गंवाने की भी खबर है।बीजू जनता दल सरकार में मंत्री प्रमिला मलिक, राज्य सरकार में विशेष राहत आयुक्त, पुलिस महानिदेशक (अग्निशमन सेवा) एवं अन्य अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है।(वार्ता)

हेल्पलाइनहावड़ा 033 –26382217खडगपुर 8972073925, 9332392339बालासोर 8249591559, 7978418322शालीमार 9903370746चेन्नई 044-25330952, 044-25330953, 044-25354771

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल