वैशाली:बिहार पुलिस मुख्यालय बिहार पटना के आदेश के आलोक में ऑपरेशन मुस्कान के तहत वैशाली जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आम जनों के मोबाईल गुम, मोबाईल गिर जाना, मोबाईल चोरी हो जाना मामलों में सनहा दर्ज किया गया था। जिसके तहत कुल 64 मोबाईल फोन बरामद किया गया। बरामद मोबाईल फोन की कीमत लगभग 12 लाख है। बरामद मोबाईल को वैशाली पुलिस अधीक्षक रविरंजन कुमार द्वारा मोबाईल धारकों,मालिकों को सुपुर्द किया गया। मोबाईल फोन मिलने पर वैशाली पुलिस के कार्य को सराहा गया है।
बाईट — मोबाईल धारक
बाईट — रविरंजन कुमार,SP वैशाली।