Site icon Janhit Voice

एशिया कप: भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया

बीती रात भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराकर एशिया कप के फाइनल में प्रवेश किया पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 214 रन का लक्ष्य श्रीलंका के समक्ष रखा की पूरी टीम मात्र172 रन बनाकर आउट हो गई.

भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए जबकि गुमराह और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट ही मिल पाया. भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 53 रन बनाएं जबकि इशांत किशन और केएल राहुल ने बीच में लकड़ी को संभाल दसवें विकेट की साझेदारी में अक्षर पटेल ने अच्छी बल्लेबाजी करते 26 रन बनाएं.

वहीं श्रीलंका के बल्लेबाजों में धनंजय डीसिल्वा और दूनीत विला लगे ने श्रीलंका के परी को संभाल पर बाकी सब खिलाड़ी रन बनाने में असफल रहे.

दूनीत को 5 विकेट और 42 रन बनाकर ना बाद रहने के लिए मैच के सर्विसेज खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किया गया.

Author: janhitvoice

Exit mobile version