शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 5 जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। वे उन जिलों में जाएंगे, जहां औसत से कम बारिश हुई है। इस हवाई सर्वेक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ अधिकारियों की टीम भी मौजूद रहेगी।
नीतीश कुमार आज औरंगाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा और जमुई का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार दोपहर 3 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे और इन पांचों जिलों का एरियल सर्वे करेंगे।
उत्तर बिहार में जमकर बारिश होने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं तो दूसरी तरफ दक्षिण बिहार में बिना पानी के हालत खराब है। इन इलाकों में सूखे के आसार तक बने हुए हैं। किसानों के लिए ये साल सबसे ज्यादा परेशान करने वाला है लिहाजा नीतीश कुमार आज एरियल सर्वे करने वाले हैं।

Author: janhitvoice

