बड़ी खबर पटना: बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है जहां जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ को ईडी दफ्तर से पटना के एमपी एमएलए कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया गया है
कल देर रात जदयू एमएलसी को उनके आरा स्थित पैतृक आवास से गिरफ्तार कर पटना ईडी दफ़्तर लाया गया था
जदयू एमएलसी के ऊपर बालू माफियाओं के साथ सांठ गांठ और बालू घोटाले में संलिपित होने का आरोप है
एमएलसी राधाचरण सेठ को ईडी दफ्तर से पटना के एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए ले गए2