पटना:- एनएमओपीएस (पुरानी पेंशन प्रतिबद्ध संगठन) की बिहार इकाई द्वारा आज पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर जनप्रतिनिधियों के आवास पर घंटी बजाओ कार्यक्रम के छठे दिन माननीय विधायक श्री सत्यदेव राम, उप नेता,भाकपा माले तथा श्री संदीप सौरभ विधायक, पालीगंज के आवास पर जाकर पुरानी पेंशन बहाली हेतु अपने स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध करने का निवेदन किया गया l
उल्लेखनीय है कि एनएमओपीएस के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक देश भर में सभी जनप्रतिनिधियों के आवास पर पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने हेतु घंटी बजाओ कार्यक्रम का आयोजन अगस्त माह में किया जा रहा है, इसी क्रम में बिहार के भी सभी सांसदों/ विधायकों के आवास पर पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने हेतु एनएमओपीएस बिहार द्वारा लगातार कार्यक्रम किया जा रहा है l दो दिन पूर्व भागलपुर टीम के द्वारा श्री अजीत शर्मा तथा नाथनगर विधायक, श्री अली अशरफ फातिमी को भी ज्ञापन दिया गया है। रोहतास टीम के द्वारा श्री छेदी पासवान, माननीय सांसद, सासाराम तथा नालंदा टीम द्वारा सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार को भी कल ज्ञापन दिया गया है।
आज ही बेतिया टीम के द्वारा श्री सौरभ कुमार, एमएलसी को ज्ञापन दिया गया है।
सांसदों एवम् विधायकों द्वारा एनएमओपीएस की मांग को सदन/माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया गयाl
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय, प्रदेश संरक्षक प्रेमचंद सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज यादव इत्यादि उपस्थित रहे।