Site icon Janhit Voice

आरजेडी के पूर्व विधायक की गाड़ी को असमाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया

सत्ताधारी आरजेडी के पूर्व विधायक की गाड़ी को असमाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया.जबतक इस आग पर काबू पाने की कोशिश की गई.तब तक गाड़ी धू-धू कर जलते हुए राख हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के बाईपास के समीप आरजेडी के पूर्व विधायक सुरेश मेहता की बोलेरो कार खड़ी थी.आरोप है किसी असमाजिक तत्वों ने बोलेरो में आग लगा दी जिसके बाद गाड़ी धू-धू कर जल गई.गाड़ी में आग लगने की सूचना पर पहुंचे विधायक के पुत्र ने आस पास के लोगों के सहयोग से उसे बुझाया लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कारवाई में जुट गई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व विधायक सुरेश मेहता की यह पुरानी बोलेरो अधिकांश समय पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास ही खड़ी रहती थी.यहां पर असमाजिक तत्वों को जमावड़ा लगा रहता है और ऐसी आंशका है कि इन्हें में से किसी असमाजित तत्वों ने गाड़ी में आग लगा दी.वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

Author: janhitvoice

Exit mobile version