Site icon Janhit Voice

आज 16 अगस्त से 31 अगस्त तक राज्य के सभी मुखियाजी हड़ताल पर

आज 16 अगस्त से 31 अगस्त तक राज्य के सभी मुखियाजी हड़ताल पर रहेंगे.उनके हड़ताल में उनके सहयोगी वार्ड पार्षद भी साथ दे रहे हैं.हड़ताल के दौरान राज्य के मुखिया और वार्ड पार्षद सरकारी कार्यो का बहिष्कार करेंगे

22 सूत्री मांगो को को लेकर मुखिया संघ आज से हड़ताल पर जा रहें हैं.इसमें मुखिया एवं वार्ड पार्षदों को मिलनेवाली सहयोग राशि बढा़ने की मांग की गई है.मिली जानकारी के अनुसार मुखिया संघ मुखिया के लिए 10 हजार.उपमुखिया को 7 हजार और वार्ड सदस्य के लिए 5 हजार प्रति माह देने और विधायक-सांसद की तरह ही पेंशन देने की मांग कर रहें हैं.इसके साथ ही मुखिया के लिए आर्म्स के लिए लाइसेंस की मांग कर रहे हैं.

मुखिया संघ की मांग है कि 73 वां संविधान संशोधन के तहत मिले 29 अधिकारों को पूर्ण रूप से ग्राम पंचायत की सरकार को सौंपा जाए।ग्राम सभा से चयनित योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए उसे लागू कराने की व्यवस्था सुनिश्चित हो।मनेरगा,मुख्यमंत्री नल जल योजना समेत अन्य योजनाओं को लेकर ग्राम पंचायत को पावर दिया जाए.पंचायत में ही जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनावाने का इंतजाम किया जाय.

Author: janhitvoice

Exit mobile version