Site icon Janhit Voice

अमित शाह ने जेडीयू को पानी और आरजेडी को तेल बताया है।

अमित शाह ने जेडीयू को पानी और आरजेडी को तेल बताया है।

उन्होंने कहा है कि तेल और पानी का मिलन कभी नहीं हो सकता है। इसमें नुकसान पानी को उठाना पड़ता है और तेल अपने साथ साथ पानी को भी गंदा कर देता है।

अमित शाह ने कहा है कि जेडीयू और आरजेडी का जो मेल है वह तेल और पानी जैसा है। तेल और पानी कभी भी एक नहीं हो सकते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लेते हुए कहा कि स्वार्थ कितना भी ऊपर हो तेल और पानी एक नहीं हो सकते हैं और उसमें तेल को कुछ नहीं गंवाना है बल्कि तेल पानी को मैला कर देता है यह मानकर चलिए। नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री बनने के लिए जो गठबंधन किया है वह गठबंधन आपको भी डूबाने वाला है।

उन्होंने कहा कि बिहार के भीतर जो स्वार्थी गठबंधन बना है वह बिहार को फिर से जंगलराज की दिशा में ले जाने वाला है। लालू प्रसाद फिर से एक्टिव हो गए हैं और बिहार के मुख्यमंत्री इनएक्टिव हो गए हैं।

जब लालू एक्टिव हों और नीतीश कुमार इनएक्टिव हो जाएं तो लोग अच्छी तरह से समझ सकते हैं कि बिहार कैसे चलेगा। 12 लाख करोड़ के घोटाले किए तो यूपीए का नाम ही बदल दिया। रेल मंत्री रहते हुए लालू ने अरबों खरबों का भ्रष्टाचार किया। कोर्ट में केस चल रहा है लेकिन नीतीश कुमार को लालू के भ्रष्टाचार नहीं दिख रहे हैं।

शाह ने कहा कि नीतीश कुमार को अच्छी तरह से पता है कि बिहार के विकास के लिए यूपीए ने कुछ नहीं किया। भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए ही यूपीए को I.N.D.I एलायंस का नाम दे दिया। उन्होंने झंझारपुर की धरती से बिहार के लोगों से अपील की कि ये लोग कोई भी नाम बदल लें लेकिन याद रखना होगा कि ये वही लालू प्रसाद हैं जिन्होंने बिहार को वर्षों वर्ष राज्य को पीछे धकेलने का काम किया है।

Author: janhitvoice

Exit mobile version