Site icon Janhit Voice

अभी महागठबंधन से बाहर नहीं हुए हैं,
सिर्फ मंत्री पद से इस्तीफा दिए हैं।

अभी महागठबंधन से बाहर नहीं हुए हैं,
सिर्फ मंत्री पद से इस्तीफा दिए हैं,
पार्टी मर्ज करने का दबाव बनाया जा रहा था जदयू के तरफ से इसीलिए मैंने अपनी नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया…..
नीतीश कुमार को कुशल व्यक्तित्व और कुशल मुख्यमंत्री बताया पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन ने

अपने पार्टी और खुद के अस्तित्व को बचाने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

जीतन राम मांझी को राज्यपाल बनाए जाने और संतोष कुमार सुमन को गया भेजने के बाद को पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन ने खारिज किया।

पार्टी को मर्ज करने के दबाव पर पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि जंगल में बाघ भी रहते हैं और बकड़ी भी,जब तक हम लोग खैर मना रहे थे बच रहे थे।

संतोष कुमार सुमन ने कहा कि मंत्री पद से हटने के बावजूद भी महागठबंधन में रहना चाहते हैं,अगर महागठबंधन के दोनो बड़े पार्टियों को नही रखना है तो कोई बात नहीं।

Author: janhitvoice

Exit mobile version