Site icon Janhit Voice

अब 18 साल की उम्र में ही क्लर्क के पदों पर नियुक्ति संभव

शहरी निकायों में निम्नवर्गीय लिपिकों की बहाली के लिए आयु सीमा को 18 साल कर दिया गया है. इसके साथ ही नगर निकायों के क्लर्क पदों में से 85 प्रतिशत पर बहाली सीधी होगी.

18 साल की उम्र में ही क्लर्क के पदों पर नियुक्ति संभव है.

इससे पहले इन पदों पर बहाली के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष निर्धारित थी. जिसको अब संशोधिक करके 18 साल कर दिया गया है. वहीं अब अनुकंपा पर बहाली के लिए भर्ती आयोग की अनुशंसा की जरूरत नहीं होगी. अब अनुकंपा उम्मीदवारों की बहाली पर विभाग ही विचार करेगी.

ऐसे में अब नए संशोधन के बाद 85 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती होगी वहीं 15 प्रतिशत पदों पर योग्यता के अनुसार सुपात्र कार्यालय परिचारियों को वरीयता और योग्यता के आधार पर भरा जाएगा. पहले नियम के अनुसार 85 प्रतिशत पद सीधे और 10 प्रतिशत पद अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए रखे गए थे.

Author: janhitvoice

Exit mobile version