अपराधियों के बुलंद हौसले के सामने पुलिस पस्त दिख रही है , अपराधियों ने दिनदहाड़े पटना के कदम कुआं थाना अंतर्गत ठाकुरबारी के पास एक युवक को गोली मार दी और मौके से अपराधी फरार होने में कामयाब रहा.
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर तफ्तीश में जुट गई है और घायल युवक इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है… बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.
कदमकुंआ थानाध्यक्ष ने बिहार नाउ से बात करते हुए बताया कि घायल युवक पटना से बाहर का रहने वाला है.अचानक बाइक सवार अपराधियों ने युवक को गोली मार दी.
जिसके बाद घायल अवस्था में युवक को पीएमसीएच इलाज के लिए भेज दिया गया है और तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है … फिलहाल घायल युवक की पहचान नहीं हो पाई है और अपराधियों के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है . जांच जारी है,घटना तकरीबन 10.30 बजे की है.

Author: janhitvoice

