खबर वैशाली के हाजीपुर से है जहां सदर थाना क्षेत्र के हाजीपुर मुजफ्फरपुर NH महुआ मोड़ के पास अचानक चलती ट्रक में भीषण आग लग गई। आग लगते ही सड़क पर अफरा तफरी मच गई। आग की लपटें दूर दूर तक दिखाई देने लगा। हाजीपुर मुजफ्फरपुर,महुआ मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल,दमकल की दो यूनिट मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रक चालक के मुताबिक गोरौल से FCI का 500 बोरा अनाज (चावल) ट्रक में लोड कर महनार ब्लॉक जा रहा था इसी दौरान ट्रक के इंजन में जोर से आवाज हुआ और आग लग गई चालक ने बताया कि चालक सीट से कूदकर भागे नही तो उसी में जल जाते,चावल की नुकसान के विषय मे बताया कि चावल का बोरा बच गया,लेकिन ट्रक से बोरा खाली होने के बाद नुकसान पता चल पाएगा। ट्रक में आग लगते ही सैकडों लोगों की भीड़ जुट गई। संयोग ठीक था कि जिस तरह ट्रक में आग लगी हुई थी उस दौरान NH से गुजर रही वाहन आग के चपेट में नही आया नही तो बड़ी हादसा हो जाती।
बाईट — अयोध्या सिंह,ट्रक चालक