December 27, 2024 11:28 am

अजमेर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर उसे प्रदेश की जनता की कोई चिंता नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले पांच वर्ष में विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री आपस में लड़ने में व्यस्त हैं और राज्य को इस दौरान केवल अस्थिरता एवं अराजकता मिली है।

अजमेर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर उसे प्रदेश की जनता की कोई चिंता नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले पांच वर्ष में विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री आपस में लड़ने में व्यस्त हैं और राज्य को इस दौरान केवल अस्थिरता एवं अराजकता मिली है।श्री मोदी उनकी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर आज यहां आयोजित जनसभा में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि पांच वर्ष पहले राजस्थान में एक नया जनादेश दिया गया था लेकिन बदले में राजस्थान को क्या मिला, अस्थिरता एवं अराजकता मिली। पिछले पांच वर्ष में विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री आपस में लड़ने में व्यस्त है । उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता की कांग्रेस सरकार को कोई चिंता नहीं है। राजस्थान में अपराध चरम पर है, लोग अपने तीज-त्योहार शांति से नहीं मना पाते है और कब कहां दंगा हो जाये इसकी कोई गारंटी नहीं है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आंतकइयों पर मेहरबान है और वह आतंक तुष्टीकरण में डूब गई है।

उन्होंने कहा कि बेटियों के खिलाफ साजिश करने वालों को सरकार ने खूली छूट दे रखी है और बेटियों की सुरक्षा एवं उनके हितों की उसे कोई परवाह नहीं है।श्री मोदी ने कहा कि पिछले नौ वर्ष में केन्द्र की भाजपा सरकार ने महिलाओं का उनकी हर समस्या में साथ दिया है और इसके लिए कई योजनाए चलाई गई है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास राजस्थान एवं देश के लिए काम करने के लिए मंगल कल्पना एवं कोई एजेंडा नहीं है ।

उन्होंने कहा कि अपने कुशासन को ढकने के लिए कांग्रेस नेताओं ने नया फार्मूला खोज लिया है।प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि ये दस दिन में गारंटी पूरी करने वाले थे लेकिन वादा पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि ये लोग ऐसी गारंटिया देते है जिनको अमल में लाया जाये तो राज और देश दिवालिया हो जायेगा।

उन्होंने कहा कि दुनियां में जो देश दिवालिया हो रहे है उनकी स्थिति देख ही रहे हैं लेकिन कांग्रेस का यही विजन है, यही नीति है। उन्होंने कांग्रेस से राजस्थान के लोगों को बहुत सावधान रहने की जरुरत बताते हुए कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए विकसित राजस्थान बहुत जरुरी है और इसमें राजस्थान के लोगों बहुत बड़ी भूमिका निभानी है।(वार्ता)

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल