अक्षय कुमार जो कि पिछले महीने ओमजी 2 को लेकर काफी चर्चा में थे अब अपने बर्थडे के मौके पर फिर से चर्चा में आ गए हैं.
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपने बर्थडे के मौके पर फैंस को जबरदस्त गिफ्ट दे दिया हैं। अक्षय ने आज अपनी फिल्म वेलकम टू द जंगल (वेलकम 3) का टीजर और पोस्टर रिलीज कर दिया हैं। टीजर बहुत ही जबरदस्त हैं जो फिल्मप्रेमियों को बहुत पसंद आ रहा हैं। टीजर में पूरी स्टार कास्ट आर्मी ड्रेस पहने हुए वेलकम 3 का टाइटल सॉन्ग गाते हुए दिख रहें हैं। बता दे अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर टीजर रिलीज करते हुए लिखा हैं “खुद को और आप सब को एक बर्थडे गिफ्ट दिया है आज। अगर आपको ये पसंद आए और आप थैंक्स कहेंगे तो मैं वेलकम 3 कहूंगा।” वेलकम टू द जंगल यानी वेलकम 3 में इसबार फैंस को बहुत बड़ा स्टार कास्ट देखने को मिलेगा। फिल्म में अक्षय कुमार से लेकर परेश रावल, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, अरशद वारसी, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, दलेर मेहंदी, मिका सिंह, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा तक नजर आनेवाले हैं।
Thank you for all the love & wishes ❤
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 9, 2023
Now, if you liked the Apple Kela, sorry A cappella here’s another welcome gift for you…
Welcome…Welcome…Welcome
#WecomeToTheJungle #Welcome3https://t.co/gzy8l31xqr
In cinemas, Christmas – 20th December, 2024. #Welcome3 pic.twitter.com/dGUhd4W28z