SITAMAHRI:मंगलवार की सुबह बाइक
सवार बदमाशों ने अचानक फायरिंग कर दी. बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले दो लोगों से स्नैचिंग के दौरान गोली मार दी. सुबह-सुबह हुई फायरिंग से पूरा इलाका दहल उठा. फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पूरा मामला जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के नागेश्वर बाजार के पास की है. जहां दो व्यवसायी से लूट के दौरान बदमाशों ने गोली मार दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. इधर, फायरिंग के बाद से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है.