Site icon Janhit Voice

शर्मसार करने वाली घटना – मां ने अपनी नाबालिग बेटी का सौदा कर लिया

Muzzafarpur: पिता की मौत के बाद मां ने अपनी नाबालिग बेटी का सौदा कर लिया.बिचौलिया की मदद से नाबालिग की शादी पैसे लेकर करवा दी.नाबालिग के चाचा और दादा की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और अब नाबालिग बेटी को बेचने के आरोप में मां समेत कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

करीब 2 साल पहले उसके पिता की मौत हो गई थी.पिता की मौत के बाद घर की माली हालत बहुत ही खराब हो गई थी.इस बीच नाबालिग की मां बिहार के मुजफ्फरपुर की एक महिला के संपर्क मे आई.इस इस महिला ने उसकी बेटी की शादी कराने और इसके एवज में पैसे दिलाने की बात कही, जिसके बाद नाबालिग की मां राजी हो गई और उसने अपने नाबालिग बेटी को उस महिला के हवाले कर दिया.

पुलिस की जांच आगे बढ़ी और नाबालिग की मां से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने मुजफ्फरपुर की बिचैलिया महिला और नाबालिग के कथित पति समेत कुल 4 को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने नाबालिग की मां को भी गिरफ्तार कर लिया है.वहीं अपनी बेटी को बेचे जाने की बात स्वीकारते हुए आरोपी मां ने कहा कि पति की मौत के बाद घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी.इसलिए उसने अपनी बेटी की शादी पैसे लेकर कर दी थी.पुलिस अब पूरी मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.

Author: janhitvoice

Exit mobile version