Janhit Voice

फुड एण्ड एलाईड वर्कर्स यूनियन (ईंटक) के कामगार मजदूरो ने 06 सूत्री मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना दिया

वैशाली:वैशाली जिले के हाजीपुर गांधी चौक पर फुड एण्ड एलाईड वर्कर्स यूनियन (ईंटक) के कामगार मजदूरो ने 06 सूत्री मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना दिया।कम मजदूरी देने के लिए यह धरना दिया गया। धरना कार्यक्रम में काफी संख्या में मजदूर शामिल हुए। 06 सूत्री मांगों में निगम मुख्यालय द्वारा निदेशित किए जाने के वावजूद गोदाम के लोडिंग अनलोडिंग कामगारों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी का भुगतान उनके खाते में नही किया जा रहा है समेत अन्य मांग शामिल है। धरना में शामिल इंटक प्रतिनिधि बलराम सिंह ने कहा कि अगर मजदूरों की 06 सूत्री मांग नही मानी जायेगी तो आगे चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। धरना कार्यक्रम में इंटक के प्रतिनिधि बलिराम सिंह, इंटक के जिला सचिव विपिन कुमार सिंह,इंटक के जिलाध्यक्ष लालबाबू राय, कांग्रेस नेता युवराज सुनील सिंह शामिल थे,वही धरना में दर्जनों मजदूर शामिल हुए।

बलिराम सिंह,इंटक प्रतिनिधि

बाईट — बलिराम सिंह,इंटक प्रतिनिधि।

वैशाली जिले के हाजीपुर गांधी चौक पर फुड एण्ड एलाईड वर्कर्स यूनियन (ईंटक) के कामगार मजदूरो ने 06 सूत्री मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना दिया

 

Author: janhitvoice

Exit mobile version