Site icon Janhit Voice

लूटपाट के दौरान गोली मारकर घायल कर देने के आरोप में 06 अपराधी गिरफ्तार

वैशाली: खबर वैशाली से है जहां बीते 19 सितंबर 23 को कटहरा ओपी क्षेत्र के कटहरा चौक स्थित किराना दुकान से बाइक सवार 06 अपराधियों ने 80 हजार लूट कर फरार हो गया था। लूटपाट के दौरान के दौरान किराना दुकान के बगल के एक साइकिल दुकानदार को गोली मारकर घायल कर दिया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वैशाली के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महुआ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 06 अपराधियों को गिरफ्तार किया जिसके पास से 01 देशी पिस्टल,01 देशी कट्टा,08 जिंदा कारतूस,घटना में प्रयुक्त किया गया 02 बाईक और लुटा हुआ 200 हजार रुपए बरामद किया है। इसकी जानकारी प्रेस कांफ्रेंस कर वैशाली SP रविरंजन कुमार ने मीडिया को दी है।

लूटपाट के दौरान गोली मारकर घायल कर देने के आरोप में 06 अपराधी गिरफ्तार

बाईट — रविरंजन कुमार,SP, वैशाली।

Author: janhitvoice

Exit mobile version