December 26, 2024 10:42 am

पटना – मरीन ड्राइव घूमने पहुँचे लालू प्रसाद यादव, अपने पुराने मित्र शिवानंद तिवारी के साथ लिया कुल्फी का मजा।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से पुराने अंदाज में दिखने लगे हैं। लालू के समर्थक उस वक्त हैरान रह गए जब लालू प्रसाद यादव पहले की तरह एक बार फिर से पटना की सड़कों पर सैर सपाटे पर निकल पड़े। इस बार लालू प्रसाद यादव पटना के मरीन ड्राइव यानी कि जेपी गंगा पथ पहुंच गए थे. इस दौरान गाड़ी मे उनके साथ उनके पुराने मित्र और राजद के दिग्गज नेता शिवानंद तिवारी भी मौजूद थे. दोनों मित्र पटना की नई नवेली सड़क मरीन ड्राइव पर करीब करीब 25 मिनट तक घूमते नजर आए। मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने मरीन ड्राइव पर कुल्फी का स्वाद भी चखा। सूत्रों की माने तो लालू प्रसाद यादव पटना मरीन ड्राइव का जायजा लेने पहुंचे थे।

आपको बता दें कि बीते साल 2022 को ही जेपी गंगा पथ के पहले फेज का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. बीते 2 दिन पहले ही गंगा पथ की दूसरे फेज का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया था. उसके बाद ये सड़क पटना के साथ-साथ बिहार के लोगों के लिए भी वरदान साबित हो रहा है. जहां दीघा पुल से पीएमसीएच और गायघाट जाना अब एकदम आसान हो गया है. ऐसे में पटना के युवा और कई लोग शाम को अपने परिवारों के साथ मरीन ड्राइव की सड़कों पर घूमने निकलते हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भी स्वतंत्रता दिवस के शाम अपने मित्र शिवानंद तिवारी के साथ मरीन ड्राइव का जायजा लेने पहुंच गए. इस दौरान उनके समर्थक काफी करीब से लालू प्रसाद यादव को देखते रहे. गाड़ी के भीतर बैठे लालू प्रसाद यादव ने भी अपने समर्थकों के सामने हाथ हिला कर अभिवादन किया.

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल