Site icon Janhit Voice

लालू अपने लाल को सीएम बनते देखना चाहते हैं

लालू प्रसाद अपने पैतृक गांव का दौरा कर रहे हैं इसी बीच मीडिया के साथ वार्ता में उन्होंने अपनी इच्छा प्रकट की कि वह अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं.इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार से किसी तरह की डील नहीं हुई है..ये बाते खुद लालू यादव ने कही है.

कई सालों बाद अपने पैतृक गांव गोपालगंज के फुलवरिया पहुंचे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मीडिया से अपने पुराने अंदाज में बात की और हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया. तेजस्वी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि यह बात सही है कि वे और राज्य की जनता तेजस्वी को सीएम बनते देखना चाहतें हैं,पर अभी महागठबंधन में तेजस्वी को सीएम बनाने का कोई मुद्दा नहीं हैं बल्कि 2024 के लोकसभा चुनाव में केन्द्र की मोदी सरकार को हराने का मुद्दा है और इसी को लेकर वेलोग काम कर रहें हैं.तेजस्वी यादव को सीएम बनाने को लेकर सीएम नीतीश कुमार से किसी तरह की डील होने की बात से भी लालू यादव ने इंकार किया.

केंद्र सरकार पर टिप्पणी करते हुए राजद सुप्रीमो लालू ने कहा जब से मोदी सरकार आई है तब से बेरोजगारी,मंहगाई बढ़ी है.हिन्दू धर्म पर पूछे गए सवाल पर लालू यादव ने कहा कि उनसे ज्यादा पूजा-पाठ हमलोग करते हैं.वेलोग तो सिर्फ धर्म के नाम पर वोट लेने का काम करते हैं.कर्नाटक चुनाव में मोदीजी ने हनुमानजी का नाम लिया,पर हनुमानजी ने ऐसा गदा मारा कि कर्नाटक में बुरी तरह से हार गए.कर्नाटक की तरह ही 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार का हाल होनेवाला है.उनको हमलोग हरा कर रहेंगे.इसलिए INDIA गठबंधन बनाया है.हमसभी मिलकर चुनाव लड़ेगें और उन्हें मात देंगे.

janhitvoice
Author: janhitvoice

FacebookTwitterEmailShare
janhit voice
dental clinic
Exit mobile version