Site icon Janhit Voice

रूवन मेमोरियल अस्पताल, पाटलीपुत्रा पटना 17/09/2023 को Patient safety day का आयोजन स्थानीय मौर्या होटल पटना में संपन्न कर रहा है

आज दिनांक 16/09/2023 को रूबन मेमोरियल अस्पताल पाटलिपुत्रा पटना में Patient Safety lay के आयोजन के उपलक्ष्य में एक प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित किया गया। रूवन मेमोरियल अस्पताल, पाटलीपुत्रा पटना 17/09/2023 को Patient safety day का आयोजन स्थानीय मौर्या होटल पटना में संपन्न कर रहा है। इस संगोष्ठी में, स्थानीय सभी अस्पतालों के प्रबंध निदेशक शिरकत करेगे तथा अपने व्यक्तव्य प्रकट करेगें। इसके अलावा online देश के प्रतिष्ठित अस्पतालों के निदेशक तथा प्रशासनिक पदाधिकारी गण अपने विचार व्यक्त करेगें तथा समाज को और अस्पताल के कर्मचारी गण को उन्नत सेवा प्रदान करने का दिशा निर्देश देगे ।

इस सम्मेलन में चिकित्सा जगत के प्रसिद्ध चिकित्सक सम्मिलित होगें त आज आयोजित प्रेस कांफ्रेस में

रूबन मेमोरियल अस्पताल के प्रबंध निदेशक डा0 सत्यजीत कुमार सिंह ग्रुप कैप्टन डा0 अनिल कुमार सिट निदेशक प्रशासन डा0 संतोष कुमार ने 17/09/2023 को आयोजित होने वाले Patient safety day पर विस्तृत चर्चा की तथा अस्पताल को अपनी सेवाओं में महत्त्वपूर्ण सुझाव दिये उत्कृष्टता लाने की दिशा में

कल आयोजित होने वाले Patient Safety day सभी चिकित्सीय सेवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा तथा सभी अस्पतालों को उत्कृष्ट सेवा देने की प्रतिबद्धता साबित करेगी। यह आयोजन समाज के उन्नत विकास

के लिए एक नया आयाम होगा।

Author: janhitvoice

Exit mobile version