January 8, 2025 2:48 am

राज्य में बिहार पुलिस द्वारा नक्सल विरोधी अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक गया को नक्सलियों द्वारा किसी बड़े घटना को अंजाम दिए जाने की सूचना प्राप्त हुई।

इसके बाद गया पुलिस, सी.आर.पी.एफ, कोबरा और अन्य सुरक्षा बलों द्वारा नक्सल ठिकाने पर छापेमारी कर अवैध हथियार ( 1 – ए. के. 47 रायफल, 2 मैगजीन, 2 भरमार रायफल, एवं जिंदा कारतूस) बरामद किया गया। अग्रतर कार्रवाई जारी है।

बिहार पुलिस द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन मुस्कान कामयाब हो रहा है। समस्तीपुर पुलिस ने इस ऑपरेशन के तहत सराहनीय पहल करते हुए चोरी किए गए 136 मोबाइल फोन्स बरामद कर मोबाइल धारकों को सौंप दी।

बिहार पुलिस सोशल मीडिया पर भी सक्रिय है और लोगों को अपने सोशल मीडिया हैंडल फॉलो करने के लिए अनुरोध कर रही है आजकल बिहार पुलिस शानदार काम कर रही है।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल