Janhit Voice

मौसम विभाग ने हवाओं के साथ हल्की बारिश का अनुमान दिल्ली के आसपास के इलाकों में जताया है। 

दिल्ली-एनसीआर में इस समय बारिश हो रही है। हल्की हवाएं भी चल रही हैं। इससे आज के दिन कुछ समय राहत रहने की उम्मीद है। हालांकि विभाग का कहना है कि   मौसम में अब  बदलाव आएगा और दिल्ली-एनसीआर का तापमान बढ़ने लगेगा। धीरे-धीरे गर्मी सताने लगेगी लेकिन आज सुबह के समय हुई बारिश कम से केम आज के लिए तो राहत काम कर ही सकती है। मौसम विभाग ने हवाओं के साथ हल्की बारिश का अनुमान दिल्ली के आसपास के इलाकों में जताया है। 

Author: janhitvoice

Exit mobile version