मुज़फ़्फ़रपुर नाव हादसे के तीसरे दिन छंठा डेड बॉडी बरामद ,पहचान राधा कुमारी(10) पिता जय नारायण राय ,मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र में हुई नाव हादसे के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग की एक टीम को मधुर पट्टी गांव में किया गया तैनाती. सिविल सर्जन डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने लिया हालात का जायजा.
कहा अभी सबकी स्थिति ठीक है स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी तरह की आवश्यकता के लिए 24×7 टीम की किया गया है।
गायघाट में ही पोस्टमार्टम कराया जा रहा है कार्य स्वास्थ्य संबंधित सभी दवाओं और चिकित्सीय उपचार का प्रबंध किया गया
मुज़फ़्फ़रपुर नाव हादसे के तीसरे दिन छंठा डेड बॉडी बरामद ,पहचान राधा कुमारी(10) पिता जय नारायण राय ,